जंजीर

जंजीर के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

जंजीर के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • लोहे की साँकल, लड़, साँक ल की तरह गूँ थी हुई चैन, कड़ियों की लड़ी, बड़ी।

जंजीर के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • साँकल , सिकड़ी , कड़ियों की लड़ी , जैसे, लोहे की जंजीर

    उदाहरण
    . तुम सु छुड़ावहु मंत कहु, बहुरि जरहु जंजीर ।

  • बेड़ी
  • किवाड़ की कुंडी या सिकड़ी

जंजीर से संबंधित मुहावरे

जंजीर के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • साँकल. 2. शृंखला. 3. गले में पहनने का आभूषण. 4. किबाड़ की कुंडी

जंजीर के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • साँकल-धातु की बहुत-सी कड़ियों को एक-दूसरे में फंसा कर बनाई जाने वाली लड़ी, सॉकल की तरह लड़ियों से बना आभूषण, कैदियों के हाथ या पॉव में बाँधी जाने वाली लोहे की शृंखला

जंजीर के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • श्रृंखला, कड़ी; किवाड़ की कुंडी, सांकल आदि

Noun, Feminine

  • a chain, latch of the door.

जंजीर के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • साँकर, साँकल

जंजीर के ब्रज अर्थ

जजीर

स्त्रीलिंग

  • शृंखला , साँकल

जंजीर के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • साँकड़, कड़ी

Noun

  • chain.

जंजीर के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा