जन पद

जन पद के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

जन पद के कन्नौजी अर्थ

  • ज़िला

जन पद के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • rural region

जन पद के हिंदी अर्थ

जनपद

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी देश का वह विभाग जिसके निवासियों की शासन-पद्धति, भाषा, रहन-सहन, व्यवहार आदि औरों से भिन्न और स्वतंत्र हो, देश
  • सर्वसाधारण, निवासी, देशवासी, प्रजा, लोक, लोग

    उदाहरण
    . ज्यों हुलास रनिवाँस नरेशहिं त्यों जनपर रजधानी।

  • किसी प्रदेश, मंडल, आदि का वह विभाग जो एक जिलाधिकारी के अधीन हो
  • किसी राज्य या मंडल का निश्चित सीमा वाला वह भाग या खंड जो किसी प्रशासनिक अधिकारी के अधीन होता है, राज्य
  • आँचलिक क्षेत्र
  • मनुष्य जाति
  • किसी राज्य की वह समस्त भमि जिसमें केवल राजधानी का क्षेत्र सम्मिलित न हो, राजधानी के अतिरिक्त बाको सारा राज्य
  • मनष्यों से बसा हुआ स्थान, बस्ती

जन पद के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

जन पद के ब्रज अर्थ

जनपद

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बस्ती
  • देश
  • सूबा

जन पद के मैथिली अर्थ

जनपद

संज्ञा

  • ज़िला
  • ग्रामांचल, देहात
  • बस्ती

Noun

  • district.
  • country side, rural area.
  • settlement.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा