जंतर

जंतर के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

जंतर के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गले में लटकाया जाने वाला अथवा बांह में बांधा जाने वाला यंत्र, जादू का मंत्रित ताबीज; तंत्र के लिये रेखाओं से बनी शक्ल-विशेषतया बलिदान के लिये

Noun, Masculine

  • an amulet, a talisman or a charm wrapped in some metal worn around one's neck or upper arm.

जंतर के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • an amulet, philter

जंतर के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह यंत्र, मंत्र या कवच जो किसी संपुट में बंद करके पहना जाए
  • यंत्र; तावीज़
  • कल , औजार , यंत्र
  • वह यंत्र जिससे संगीत के स्वर निकलते या ताल दिये जाते हैं
  • गले आदि में पहनने का धातु का वह छोटा आधान जिसके अंदर कोई तांत्रिक यंत्र यानी झाड़-फूँक का या टोटके की वस्तु भरी रहती है
  • तांत्रिक यंत्र
  • ऐसा यंत्र जिससे तेल या आसव आदि तैयार किया जाता है
  • चौकोर या लंबी ताबीज जिसमें तांत्रिक यंत्र या कोइ टोटके की वस्तु रहती है , इसे लोग अपनी रक्षा या सिद्धि के लिये पहनते हैं

    उदाहरण
    . जंतर टोना मूड़ हिलावन ता कूँ साँच न मानो ।

  • वाद्य-यंत्र; बाजा
  • गले में पहनने का एक गहना जिसमें चाँदीं या सोने के चौकोर या लं��े टुकड़े पाट में गुंथे होते हैं , कठुला , तावीज
  • वह यंत्र, मंत्र या कवच जो किसी संपुट में बंद करके पहना जाए
  • यंत्र जिससे वेद्य या रासायानिक तेल या आसव आदि तैयार करते हैं
  • वह यंत्र जिससे संगीत के स्वर निकलते या ताल दिये जाते हैं
  • जंतर मंतर , मानमंदिर , आकाशलोचन †
  • पत्थर, मिट्टी आदि का बड़ा ढोंका
  • वीणा , बीन नामक बाजा
  • गले आदि में पहनने का धातु का वह छोटा आधान जिसके अंदर मंत्र या टोटके की कोई वस्तु रहती है, तावीज
  • दे० ' यंत्र '

जंतर के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

जंतर के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

जंतर के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • यन्त्र गले में पहनने का एक गहना, कठुला

जंतर के बुंदेली अर्थ

जंत्र, जन्त्र

संज्ञा, पुल्लिंग

  • यन्त्र, ताबीज

संज्ञा, पुल्लिंग

  • यंत्र, भोजपत्र, या कागज पर बनाये हुए खानों में लिखे हुए अंक या बीजाक्षर, ताबीज

जंतर के ब्रज अर्थ

जंत्र

पुल्लिंग

  • यंत्र ; ताला; मंत्र ; वाद्य यंत्र

    उदाहरण
    . तिहि गुन जियत न जंत्र ही, कीर्ज कौन उपाय ।

  • ताबीज

जंतर के मगही अर्थ

संज्ञा

  • कल, मशीन यंत्र; गले या बांह में पहनने की मंत्र मढ़ी ताबीज, टोटका; ओझा आदि द्वारा दी गई ताबीज, गंडा

जंतर के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • मसीन, कल
  • भोजपत्र आदि पर लिखल अलौकिक शक्तिबाला रेखाकृति वा मन्त्र जे रोगनिवारण आदि फलक कामनासँ खोलमे गाँथि पहिरल जाइत अछि
  • एक गहना जाहिमे उक्त जन्त्र (2) देल रहैत छल

Noun

  • machine.
  • amulet, magic diagram/formula written on paper and born for magic effect.
  • an ornament designed to contain magic diagram.

जंतर के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कल, यन्त्र, तान्त्रिक, यन्त्र, टोटका की वस्तु।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा