जपनी

जपनी के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

जपनी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • माला
  • वह थैली जिसमें माला रखकर जप किया जाता है, गोमुखी, गुप्ती

जपनी के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • जप करने की माला; वह थैली, जिसमें हाथ डालकर माला से जप किया जाता है , गोमुखी ; रट

जपनी के मगही अर्थ

संज्ञा

  • जाप करने की माला, सुमिरनी, विशेष प्रकार का थैला जिसके अंदर हाथ डालकर माला जपते हैं, गोमुखी

जपनी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • जपमाला
  • कोनो बातकें दोहरएबाक प्रवृत्ति

Noun

  • rosary.
  • tendency to the same thing.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा