जटाधारी

जटाधारी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

जटाधारी के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • wearing matted hair rolled up
  • an ascetic

जटाधारी के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जो जटा रखे हो, जटा धारण करने वाला, जिसके सिर पर जटा हो, जटावाला

    उदाहरण
    . जटाधारी साधु के चमत्कारों से सभी लोग अचंभित थे।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • शिव, महादेव
  • मरसे की जाति का एक पौधा जिसके ऊपर कलगी के आकार के लहरदार लाल फूल लगते हैं, मुर्गकेश
  • साधु, बैरागी

जटाधारी के गढ़वाली अर्थ

  • जटाधर, जिसके सिर पर जटा हो; वह साधु जिसके सिर पर जटाएँ हो; शिव
  • one with matted hair, hermit with long matted hair; an epithet of Shiva, god Shiva.

जटाधारी के ब्रज अर्थ

जटधारी

पुल्लिंग

  • शिव

जटाधारी के मगही अर्थ

संज्ञा

  • साग जाति का एक पौधा जिसका फूल जटा-जैसा बिना गंध का लाल या गुलाबी रंग का होता है; शिव, महादेव

जटाधारी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • एक फूल

Noun

  • a plant bearing matted flower.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा