jaTaajuuT meaning in bagheli
जटा-जूट के बघेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- लंबे-लंबे-केश एवं डाढ़ी के लिए प्रतीक
जटा-जूट के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- fillet of long hair on the head
- matted hair rolled up over the head
जटा-जूट के हिंदी अर्थ
जटाजूट
संज्ञा, पुल्लिंग
-
जटा का समूह, बहुत से लंबे बढ़े हुए बालों का समूह
उदाहरण
. जटाजूट दृढ़ बाँधे माथे। - लंबे बालों या जटा को समेटकर बनाया जाने वाला जूड़ा
- शिव की जटा
-
भगवान शिव की जटा
उदाहरण
. गंगाजी जटाजूट में उलझ गईं । - लट के रूप में गुँथे हुए सिर के बहुत बड़े-बड़े बाल
- जटा को लपेटकर बनाया जानेवाला जूड़ा, लंबे बालों या जटा को समेटकर बनाया जाने वाला जूड़ा, चोटी
जटा-जूट के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएजटा-जूट के अंगिका अर्थ
जटाजूट
संज्ञा, पुल्लिंग
- जटा के सम्मुख
जटा-जूट के बुंदेली अर्थ
जटा जूट
संज्ञा, पुल्लिंग
- जटा का समूह, शिव की जटा
जटा-जूट के ब्रज अर्थ
जटाजूट, जटजूट
संज्ञा, पुल्लिंग
- जटा को लपेट कर बनाया जाने वाला जूड़ा, जटाओं का समूह
जटा-जूट के मालवी अर्थ
जटाजूट
संज्ञा, पुल्लिंग
- जटा या लंबे बालों का समूह, शिव की जटाएँ
जटाजूट के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा