जटायु

जटायु के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

जटायु के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रामायण में वर्णित एक गिद्ध जिसने सीताजी को बचाने के लिए रावण से युद्ध किया था

    विशेष
    . यह सूर्य के सारथी अरुण का पुत्र था जो उसकी श्येनी नाम्नी स्त्री से उत्पन्न हुआ था । यह दशरथ का मित्र था और रावण से, जब वह सीता को हरण कर लिए जाता था, लड़ा था । इस लड़ाई में यह घायल हो गया था । रामचंद्र के आने पर इसने रावण के सीता को हर ले जाने का समाचार उनसे कहा था । उसी समय इसके प्राण भी निकल गए थे । रामचंद्र ने स्वयं इसकी अंत्योष्टि क्रिया की थी । संपाति इसका भाई था ।

    उदाहरण
    . माँ जानकी का करुण क्रंदन सुनकर जटायु रावण पर टूट पड़ा ।

  • गुग्गुल

जटायु के कन्नौजी अर्थ

जटायू

संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'रामायण' में वर्णित एक गिद्ध जिसने सीता का हरण कर ले जाते हुए रावण से युद्ध किया था

जटायु के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रामायण में सीता हरण प्रसंग में रावण से संघर्ष करने वाला गिद्ध

Noun, Masculine

  • a vulture mentioned in the Ramayan in the reference to the abduction of Sita.

जटायु के ब्रज अर्थ

जटाइ

पुल्लिंग

  • एक प्रसिद्ध गिद्ध , जटाय

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा