jaThar meaning in magahi
जठर के मगही अर्थ
विशेषण
- बूढा, पुराना
जठर के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- the stomach
जठर के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पेट , कुक्षि
-
भागवत पुराणानुसार एक पर्वत का नाम
विशेष
. यह मेरु के पूर्व उन्नीस हजार योजन लंबा हो और नील पर्वत से निषघ गिरि तक चला गया है । यह दो हजार योजच चौड़ा और इतना ही ऊँचा है । -
एक देश का नाम
विशेष
. बृहत्संहिता के मत से यह देश श्लेषा, मघा और पूर्वा- फाल्गुनी के अधिकार मैं है । महाभारत में इसे कुक्कुर देश के पास लिखा है । -
सुश्रुत के अनुसार एक उदर रोग
विशेष
. इस उदर रोग में पेट फूल जाता है । इसमें रोगी बलहीन और वर्णहीन हो जाता है तथा उसे भोजन से अरुचि हो जाती है । - शरीर , देह
- मरकत मणि का एक दोष , विशेष—कहते हैं कि इस दोषयुक्त मरकत के रखने से मनुष्य दरिद्र हो जाता है
विशेषण
- बृद्ध, बूढ़ा
- कठिन
- बँधा हुआ
जठर के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएजठर के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- वृद्ध, बूढ़ा, पेट, कुक्षि
जठर के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पेट से सम्बन्धित आग, किसी वस्तु का भीतरी भाग
जठर के बुंदेली अर्थ
विशेषण, स्त्रीलिंग
- बूढा, कठिन, उदररोग
जठर के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- पेट , उदर ; एक उदर रोग ; शरीर ; एक पौराणिक पर्वत
जठर के मैथिली अर्थ
संज्ञा, आलंकारिक
- पेट
Noun, Classical
- stomach.
जठर के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पेट।
जठर के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा