jaTii meaning in hindi

जटी

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - जटि

जटी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पाकर
  • जटामासी
  • देखिए : 'जटि'

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शिव
  • प्लक्ष या वट का वृक्ष
  • वह हाथी जो साठ वर्ष का हो

विशेषण

  • जटाधारी

    उदाहरण
    . विमन जटी, तपसी भए मुनि मन गति भूली ।

  • 'जटित'

    उदाहरण
    . जौ पै नहि होती ससिमुखी मृगनैनी केहरि कटी, छवि जटा की सी छटी रस लपटी छूटी छटी—ब्रज॰ ग्रं॰, पृ॰ ९३ ।

  • जटाधारी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • प्लक्ष वृक्ष, पाकर का पेड़,
  • बरगद का पेड़
  • जटा
  • समूह
  • जटामासी
  • बरगद की तरह का एक बड़ा पेड़ जो सारे भारत में पाया जाता है
  • लट के रूप में गुँथे हुए सिर के बहुत बड़े-बड़े बाल
  • एक औषधीय वनस्पति की सुगंधित जड़
  • एक औषधीय वनस्पति
  • पीपल की तरह का एक बड़ा पेड़

जटी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा