jaTil meaning in bundeli
जटिल के बुंदेली अर्थ
विशेषण
- कठिन, दुरूह, जटिल, काफिया, टेढ़ा मामला
जटिल के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- intricate, complicated
- inaccessible
जटिल के हिंदी अर्थ
विशेषण
- जटावाला, जटाधारी
- अत्यंत कठिन, जटा के उलझे हुए बालों की तरह जिसका सुलझना बहुत कठिन हो, दुरूह, दुर्बोध
- क्रूर, दुष्ट, हिंसक
संज्ञा, पुल्लिंग
- सिंह
- ब्रह्मचारी
- जटामासी
-
शिव
विशेष
. जिस समय शिव के लिये पार्वती हिमालय पर तपस्या कर रही थीं, उस समय शिव जी जटिल वेश धारण करके उनके पास गए थे । उसी के कारण उनका यह नाम पड़ा । - बकरा (को॰)
- साधु (को॰)
जटिल के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएजटिल के अंगिका अर्थ
विशेषण
- जटाधारी कठिन
जटिल के ब्रज अर्थ
विशेषण
- दुरूह , दुर्बोध ; जटा वाला
जटिल के मैथिली अर्थ
विशेषण
- जटाबाला
- जटा-जकाँ ओझराएल
Adjective
- having matted hair.
- intricate, complex.
अन्य भारतीय भाषाओं में जटिल के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
गुंझलदार - ਗੁੰਝਲਦਾਰ
गुजराती अर्थ :
जटिल - જટિલ
अटपटुं - અટપટું
उर्दू अर्थ :
पेचीदा - پیچیدہ
कोंकणी अर्थ :
कठीण
जटिल के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा