javaab meaning in braj
जवाब के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
-
उत्तर
उदाहरण
. सूर आपु गुजरान मुहासिब, लै जवाब पहुंचावै।
जवाब के हिंदी अर्थ
अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- किसी प्रश्न या बात को सुन अथवा पढ़कर उसके समाधान के लिये कही या लिखी हुई बात , उत्तर
- वह जो कुछ किसी के परिणाम स्वरूप या बदले में किया जाय , कार्यरूप में दिया हुआ उत्तर , बदला , जैसे,—जब उधर से गोलियों की बौछार आंरभ हुई, तब इधर से भी उसका जवाब दिया गया
- मुकाबले को चीज , जोड़ , जैसे,—इस तस्वीर के जवाब में इसके सामने भी एक तस्वीर होनी चाहिए
- इनकार , अस्वीकार , नहीं करना
- नौकरी छूटने की आज्ञा , मौकूफी , जैसे,——कल उन्हें यहाँ से जवाब हो गया , क्रि॰ प्र॰—देना , —पाना , —मिलना , —होना
जवाब के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएजवाब के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएजवाब के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएजवाब से संबंधित मुहावरे
जवाब के कन्नौजी अर्थ
फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- प्रश्न का उत्तर. 2. सवाल का हल. 3. प्रतिवाद, बचाव. 4. इंकार, नाहीं
जवाब के मालवी अर्थ
- जवाब, उत्तर, मुकाबला, प्रतिकार, जवाब देने वाला।
क्रिया
- उत्तर।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा