ज्वान

ज्वान के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

ज्वान के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • देखिए : 'जवान'

    उदाहरण
    . अब बाल बृद्ध न ज्वान छाँडहुँ ।

ज्वान के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • young/youthful

ज्वान के हिंदी अर्थ

जवान, जुआन, जुवान, जुवान्

विशेषण

  • जो अपने पूर्ण विकास या यौवन पर हो, जैसे- उत्सव के दिनों में रात हो जाती है
  • युवा , तरुण

    उदाहरण
    . लखि हिय हँसि कह कृपानिधान्। सरिस स्वान मधवान जुवान्।

  • सोलह से पैंतीस वर्ष तक की अवस्था का

    उदाहरण
    . उसके दो जवान लड़के अमेरिका में रहते हैं ।

  • बीर , बहादुर , पराक्रमी
  • जो वीरतापूर्वक कोई काम करे
  • युवा, तरुण (व्यक्ति) जो तरुण अवस्था प्राप्त कर चुका हो। बचपन और प्रौढ़ता के बीच की अवस्थावाला
  • सिपाही, फ़ौजी,बलवान; बहादुर; वीर, मज़बूत, नया, ताज़ा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मनुष्य, पुरुष
  • सिपाही
  • बीर पुरुष
  • वह जो सोलह से पैंतीस वर्ष तक की अवस्था में हो
  • सोलह से पैंतीस वर्ष तक की अवस्था का पुरुष
  • प्रजा की जान और माल की रक्षा करने वाला सिपाही या अफसर
  • सेना या फौज में रहकर लड़ने वाला

ज्वान के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

ज्वान के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

ज्वान के अवधी अर्थ

जवान, जुआन, जुवान, जुआवा

संज्ञा

  • युवक, सिपाही

ज्वान के कन्नौजी अर्थ

जवान

संज्ञा, पुल्लिंग

  • युवा, तरुण. 2. सिपाही, योद्धा

ज्वान के कुमाउँनी अर्थ

जवान

संज्ञा, पुल्लिंग

  • युवक, तरूण अवस्था का युवक, बहादुर, वीर

ज्वान के बुंदेली अर्थ

जुआन, जुवान

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • जवान, युवा, वीर, वचन,

ज्वान के मगही अर्थ

जवान, जुआन

संज्ञा

  • सिपाही, योद्धा, देखिए : 'जुआन'

ज्वान के मैथिली अर्थ

जुआन

संज्ञा

  • युवा, तरूण. प्रौढ़वयस्क

Noun

  • adult, youthful.

ज्वान के मालवी अर्थ

जवान

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जवान, नौजवान, युवा, सैनिक, सिपाही।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा