जया

जया के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

जया के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक देवी जिन्होंने अनेक असुरों का वध किया और जो आदि शक्ति मानी जाती हैं, दुर्गा का एक नाम

    उदाहरण
    . नवरात्र में लोग जगह-जगह दुर्गा की प्रतिमा स्थापित करते हैं।

  • शिव की पत्नी, पार्वती का एक नाम
  • एक बहुत प्रसिद्ध घास जो हरी और सफ़ेद दो प्रकार की होती है, हरी दूब

    उदाहरण
    . जया का रस पीना स्वास्थ्यप्रद होता है।

  • अरणी नामक वृक्ष
  • जयंती या जैत का पेड़
  • हरीतकी, हड़ा
  • दुर्गा की एक सहचरी का नाम
  • वह तिकोना या चौकोर कपड़ा आदि जिसका एक सिरा डंडे में लगा रहता है और जिसका व्यवहार सत्ता, संकेत या उत्सव आदि सूचित करने के लिए होता है, पताका, ध्वजा
  • ज्योतिष शास्त्र के अनुसार दौनों पक्षीं की तृतीया, अष्टमी और त्रयोदशी तिथियाँ,
  • सोलह मातृकाओं में से एक
  • माघ शुक्ल एकादशी
  • एक प्राचीन बाजा जिसको बजाने के लिए तार लगे होते थे
  • जया पुष्प, गुड़हल का फूल, अड़हुल का फूल
  • भाँग
  • शमीवृक्ष, छोंकर

विशेषण

  • जय दिलाने वाली, विजय कराने वाली

    उदाहरण
    . तीज अष्टमी तेरसि जया। चौथी चतुरदसि नौमी रखया।

जया के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • हड़

    उदाहरण
    . कायस्था विजया जया, शिवा श्रेयसी सोइ।

जया के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • एक फूल, सर्वजया

Noun

  • a flower.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा