झाड़ू

झाड़ू के अर्थ :

झाड़ू के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बहुत सी लंबी सीकों आदि का समूह जिससे जमीन, फर्श आदि झाड़ते हैं , र्कूचा , बोहारी , सोहती , बढ़नी
  • पुच्छल तारा , कंतु , दुमदार सितारा

झाड़ू के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

झाड़ू से संबंधित मुहावरे

झाड़ू के कन्नौजी अर्थ

झाड़ू

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सींकों, तीलियों आदि का पूला जिससे धूल, गर्द आदि की सफाई करते हैं

झाड़ू के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • झाड़ने का साधन, बढ़नी

झाड़ू के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • खड़रा, बाढ़नि

Noun

  • broom.

अन्य भारतीय भाषाओं में झाड़ू के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

बुहारी - ਬੁਹਾਰੀ

गुजराती अर्थ :

झाडु - ઝાડુ

सावरणी - સાવરણી

उर्दू अर्थ :

झाड़ - جھاڑ

कोंकणी अर्थ :

सान्न

झाडू

झाड़ू के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा