jhaa.Dnaa meaning in angika

झाड़ना

झाड़ना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

झाड़ना के अंगिका अर्थ

क्रिया

  • धूल इत्यादि हटाना, झटकारा, फटकारना झटके से किसी वस्तु को गिराना, भूतप्रेत भगाने में तांत्रिक कार्य

झाड़ना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • किसी चीज पर पड़ी हुई गर्द आदि साफ करने या और कोई चीज हटाने के लिये उस चीज को उठाकर झटका देना, झटकारन, फटकारना, जैस,— जरा दरी और चाँदनी झाड़ दो
  • झटका देकर किसी एक चीज पर पड़ी हुई किसी दूसरी चीज को गिराना, जैसे,— इस अँगोछे पर बहुत से बीज चिपक गए हैं, जरा उन्हें झाड़ दो
  • झाड़ू या कपड़े आदि की रगड़ या झटके से किसी चीज पर पड़ी या लगी हुई दूसरी चीज गिराना या हटाना, जैसे,—इन किताबों पर की गर्द झाड़ दो
  • झाड़ु या कपड़े आदि के द्वारा अथवा और किसी प्रकार गर्द मैल, या और कोई चीज हटाकर कोई दूसरी चीज साफ करना, जैसे,— (क) सबेरे उठते ही उन्हें सारा घर झाड़ना पड़ता है, (ख) इस मेज को झाड़ दो, संयो॰ क्रि॰—ड़ालना, —देना, —लेना
  • बल या युक्तिपूर्वक किसी से धन ऐंठना, झटकना, — (क्व॰), संयो॰ क्रि॰—लेना
  • रोग या प्रेतबाधा आदि दूर करने के लिये किसी को मंत्र आदि से भूँकन, मंत्रोच्चार करना, जैसे, नजर झाड़ना, संयो॰ क्रि॰—देना
  • बिगड़कर कड़ी कड़ी बातें कहना, फटकारना, डाँटना, संयो॰ क्रि॰—देना
  • निकालना, दूर करना, हटाना, छुड़ाना, जैसे,— तुम्हारी सारी बदमाशी झाड़ देंगे

    उदाहरण
    . मोहूँ ते ये चतुर कहावति । ये मनही मन मोको नरति । ऐसे वचन कहूँगी इन टें चतुराई इनकी मैं झारति ।

  • अपनी योग्यता दिखलाने के लिये गढ़ गढ़कर बातें करना, जैसे,— वह आते ही अँगरेजी झाड़ने लगा,
  • त्यागना, छोड़ना, गिराना, जैसे, चिड़यों का पंख झाड़ना

अन्य भारतीय भाषाओं में झाड़ना के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

झाड़ना - ਝਾੜਨਾ

छंडणा - ਛੰਡਣਾ

गुजराती अर्थ :

झाडवुं - ઝાડવું

कचरो काढवो - કચરો કાઢવો

ठपको आपवो - ઠપકો આપવો

उर्दू अर्थ :

झाड़ना - جھاڑنا

कोंकणी अर्थ :

झाडप

फटकावप

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा