jhaal meaning in bundeli
झाल के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- नारियल भरने का बड़ा बोरा, बड़ी डलिया
झाल के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a solder
- soldering/welding
झाल के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
झाँझ, काँसे का बना हुआ ताल देने का वाद्य
उदाहरण
. सहस गुंजार में परमली झाल है, झिलमिली उलटि के पौन भरना ।
देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग
- रहट्टे का बड़ा खाँचा
- झालने की क्रीया या भाव
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
आँच, ज्वाला
उदाहरण
. अग्नि के झल मैं सांकड़े पैसता बैठते ऊठते श्री राम रक्षा करें । - चरपराहट, तीतापन, तीक्ष्णता, जैसे, राई की झाल, मिरचे की झाल
-
ग्रीष्म, ऋतु
उदाहरण
. आये भेल झाल कुसुम सब छुछ । वारि विहुन सर किओ नहिं पूछ । - तरंग, मौज, लहर
- कामेच्छा, चुल, प्रसंग करने की कामना, झल
हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
दो तीन दिन की लगातार पानी की झड़ी जो प्रायः जाड़े में होती है
उदाहरण
. जिन जिन संबल नां किया असपुर पाटन पाय । झाल परे आथए संबल किया न जाय ।
हिंदी ; विशेषण
- 'झार'
झाल के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएझाल के अंगिका अर्थ
विशेषण
- सहारा, (लत्तीदार पौधों को सहारा देने के लिए) तीखा, खाँचा, टोकरी, तरंग, झॉझ, मंजीरा, कॉसे के बनी छोटी छोटी कटोरियों की जोड़ी जिसके बीच में छेद होता है जिसमें डोरी पिरोकर एक दूसरे से टकरायी जाती है
झाल के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- लहर. 2. ज्वाला. 3. अरहर की लकड़ियों से बुनी हुई बड़ी टोकरी जिसमें दावत आदि के समय पूड़ियाँ, कचौड़ियाँ आदि रखी जाती थीं. 4. जूट आदि का बहुत बड़ा थैला, जिसमें भूसा आदि भरा जाता है
झाल के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- झाड़ी, लता और बेल आदि का घेरा, फैली हुई बेल, 'गदुवक झाल'
झाल के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- घनी झाड़ी का झुरमुट, विस्तारित बेल, जैसे-अंगूर की बेल का झाल |
Noun, Masculine
- a cluster of shrubs widely spread creepers.
झाल के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- दोनों हाथों से बजाने वाला वादय
झाल के ब्रज अर्थ
सकर्मक क्रिया, सकर्मक
- किसी धातु के बर्तन पर टाँका लगाना
- शोभा के लिये लगाई जाने वाली सुंदर चौड़ी गोट ; आरती के समय बजाया जाने वाला घडियाल
- पेड़-पौधों का नयी शाखाओं, पत्तियों, पुष्पों आदि से संपन्न होना
झाल के भोजपुरी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
पीतल का बना दो छोटे-छोटे कटोरीनुमा टुकड़ा, जिसे हाथ से बजाया जाता है, झाँझ, मँजीरा;
उदाहरण
. फगुआ में झाल बाजेला।
Noun, Masculine
- pair of small cymbals played by hands.
झाल के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- रस्सी के छोरों पर बँधे काँसे के कटोरीनुमा गोल खंड, जिन्हें टकरा कर बजाते हैं, मजीरा
झाल के मैथिली अर्थ
विशेषण, लुप्त
- शुष्क, नीरस
- कटु, झँसिगर
Adjective, Obsolete
- sapless.
- pungent.
झाल के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- ज्वाला, आग की लपट, क्रोध, कान के झेले, कानों का एक गहना।
झाल के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा