jhaalar meaning in bundeli
झालर के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- किसी वस्त्र के किनारे सजावट के लिए लगाया चुन्नटदार कपड़ा, छोटे विद्युत बल्बौ की माला, बच्चे के पैदायशी बाल, मन्दिर में बजने वाले घड़याल
झालर के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- festoon
- frill, fringe
झालर के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
किसी चीज के किनारे पर शोभा के लिये बनाया, लगाया या टाँका हुआ वह हाशिया जो लबकता रहता है
विशेष
. इसकी चौड़ाई प्रायः कम हुआ करती है और उसमें सुंदरता के लिये कुछ बेल बूटे आदि बने रहते हैं । मुख्यतः झालर कपड़े में ही होती हैं, पर दूसरी चीजों में भी शोभा के लिये झालर के आकार की कोई चीज बना या लगा लेते है । जैसे, गद्दी या तकिये की झलर, पंखे की झालर । - झालर के आकार की या किनारे पर लटकती हुई कोई चीज
- किनारा , छोर , —(क्व॰)
-
झाँझ , झाल
उदाहरण
. सुन्न सिखर पर झालर झलकै बरसै अभी रस बुंद हुआ । . धुरत निस्सान तहँ गैब की झालरा गैव के वंट का नाद आवै । -
घड़ियाल जो पूजा आदि के समय बजाया जाता है
उदाहरण
. घटे क्रिया बाँभण, मिटे झालर परसाँदा । ईन प्रजा उपजे, निरख दुर रीत निसादा ।
देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक प्रकार का पकावान जिसे झलरा भी कहते है
उदाहरण
. झालर माँड़े आए पोई । देखत उजर पाग जस घोई ।
झालर के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएझालर के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएझालर के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- चुनरवाला किनारा, छोर, लटकता हुआ किनारा जो शोभा के लिए लगाया जाता है
झालर के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- लटकने वाला हाशिया. 2. शिशु के गभुआरे लहरीले बाल
झालर के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- लटकने बाला ऐसा हाशिया जो शोभा या सौन्दर्य के लिए पर्दे अथवा किसी वस्तु पर झूलने के लिए लगाया जाता है; झूलने वाली गोट, घेरे की सजावटी गोट
झालर के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- किसी चीज के किनारे पर शोभा के लिए बनाया या लगा या हुआ लटकने वाला किनारा
Noun, Feminine
- frill, fringe.
झालर के बघेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- बच्चों के सिर के जन्म के समय के बाल, बड़े-बड़े बाल
झालर के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- शोभा के लिए लटकने वाला अंश जो झूलता रहता है
झालर के ब्रज अर्थ
अकर्मक क्रिया, स्त्रीलिंग, अकर्मक
-
शोभा के लिये लगाई जाने वाली सुंदर चौड़ी गोट ; आरती के समय बजाया जाने वाला घडियाल
उदाहरण
. झालरि बाजत सरस सुधंगे । -
पेड़-पौधों का नयी शाखाओं, पत्तियों, पुष्पों आदि से संपन्न होना
उदाहरण
. नित नित होति हरी हरी, खरी झालरति जाति ।
झालर के भोजपुरी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक तरह का आभूषण, जो हाथ के तलहथी में पहना
उदाहरण
. झालर सोना के ह।
Noun, Masculine
- an ormanent worn on the palm.
झालर के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- किसी वस्तु के छोर पर का लटकता हाशिया; चादर आदि की चौड़ाई में छोरों पर निकला सूत का गुच्छा; फुदना; गोटा-पट्टा; (झड़) वर्षा की झड़ी
झालर के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- किसी चीज के किनारे पर शोभा के लिये बनाया या लगाया हुआ गोटे आदि का किनारा, मन्दिर में भगवान् की आरती के समय बजाई जाने वाली पीतल की घण्टी या झालर
- सिर के बालों, विशेषकर चेहरे के ऊपरी भाग के बालों के ऊपर लगाई जाने वाली स्वर्ण पट्टी, झालर या लड़ी।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा