झाम

झाम के अर्थ :

  • स्रोत - देशज

झाम के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a dredger, grabbing crane

झाम के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • झब्बा, गुच्छा

    उदाहरण
    . सुंदर दसन चिबुक आति सुंदर हृदय विराजत दाम । सुंदर मुजा पीत पट सुंदर कनक मेखला झाम ।

  • एक प्रकार की बड़ी कुदाल जिससे कुएँ की मिट्टी निकालते हैं
  • घुड़की, ड़ाट, ड़पट
  • धोखा, छल, कपट

झाम के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • झब्बा, गुच्छा, डॉट, डपट, घुड़की, छल, कपट, धोखा, कुर्वे की मिट्टी खोदने का यंत्र

झाम के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • कुआँ साफ करने की लोहे की मशीन

झाम के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • झगड़ा-फसाद. 2. छल-धोखेवाजी

झाम के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • गुच्छा ; समूह ; झब्बा; एक प्रकार की कुदाल !; डाँट फटकार ; घुड़की ; छल

झाम के मगही अर्थ

संज्ञा

  • फावड़ा, कुदाल; कुएँ की मिट्टी खोदने का एक कुदाल जैसा साधन

झाम के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • अधिक तापसँ कारी भेल पजेबा
  • इनार कोड़बाक एक यन्त्र

Noun

  • overbumt brick, pumice.
  • a kind of hoe for digging well.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा