झाँई

झाँई के अर्थ :

झाँई के बघेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • आँख की चमड़ी का काला होना,गाल पर चिन्ता का दाग

झाँई के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • परछाई , प्रतिबिंब , छाया , आभा , झलक

    उदाहरण
    . बेसरि के मुकुता में झाँई बरन बिराजत चारि । मानो सुर गुर शुक्र भीम शनि चमकत चंद्र मझारि । सूर—(शब्द॰) । . मेरी भव बाधा हरौ राधा मागरि सोई । जा तन की झाँई परे स्याम हरित दुति होइ । . कह सुग्रीव सुनहु रघुराई । ससि मह प्रकट भूमि की झाँई । . झाँई न मिटन पाई आए हरि आतुर ह्वै जब जान्यो गज ग्राह लए जात जल में ।

  • अंधकार , अँधेरा

    उदाहरण
    . रेशमी सतत शाल लाल पट लपिटे महल भीतर न शीत भीत रैनि की न झाँई है ।

  • धोखा , छल
  • प्रतिशब्द , प्रतिध्वनि

    उदाहरण
    . कुहकि उठे बन मोर कंदरा गरजति झआँई । चित चकृत मृग बृंद बिथा मनमथ सरसाई ।

  • एक प्रकार के हलके काले धब्बे जो रक्तविकार से मनुष्यों के शरीर विशेषतः मुँह पर पड़ जाते हैं

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बच्चों का एक खेल जिससे वे 'झाँई माँई कौवों की बरात आई' कहते जाते और घूमते जाते हैं

झाँई के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

झाँई से संबंधित मुहावरे

झाँई के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • झलक

झाँई के ब्रज अर्थ

झाँईं, झाईं, झाई

स्त्रीलिंग

  • परछाई ; अंधकार ; छल ; काला धब्बा ; आभा , झलक ; प्रतिध्वनि

    उदाहरण
    . सुनि ताननि की झाँई ।

झाँई के मगही अर्थ

झांई

हिंदी ; संज्ञा

  • परिछाई, छाहीं; प्रतिबिंब, चेहरे की मलिनता; रक्त विकार के कारण चेहरा अथवा शरीर पर उगा काला धब्बा या दाग; छहँक, झलक

झाँई के मालवी अर्थ

  • मंद प्रकाश, प्रतिबिम्ब, परछाई, झलक, चमड़ी में पड़ने वाला कालापन।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा