झाँझ

झाँझ के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

झाँझ के मालवी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मंजीरे की तरह के गोलाकार पीतल के टुकड़ों का जोड़ा जो पूजन आदि के समय बाजाया जाता है, बजने की करताल, पैरों का आभूषण, बजाने का वाद्य।

झाँझ के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a sistrum
  • hollow tinkling anklet

झाँझ के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मजीर की तरह के, पर उससे बहुत बड़े काँसे के ढले हुए तश्तरी के आकार के दो ऐसे गोलाकार टुकड़ों का जोड़ा जिसके बीच में कुछ उभार होता है, झाल

    उदाहरण
    . ताल मृदंग झाँझ इंद्रिनि मिलि बीना बेनु बजायौ । . घंटा घंटि पखाउज आउज झाँझ बेनु उफ ताल ।

  • क्रोध, गुस्सा, क्रि॰ प्र॰—उतारना, —चढ़ाना, —निकालना
  • पाजीपन, शरारत

    उदाहरण
    . रुक्यो साँकरे कुंज मन करत जाँझ झकरात । मंद मंद मारुत तुरंग खुँदन आवत जात ।

  • किसी दुष्ट मनोविकार का आवेग
  • सूखा हुआ कुआँ या तालाब
  • भोग की इच्छा, विषय की कामना
  • दे॰ 'झाँझन'

विशेषण

  • जो गाढ़ा या नहरा न हो, मामूली, हलका (भाँग आदि का नसा)

झाँझ के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

झाँझ के अवधी अर्थ

झाँझि, झाँझ करताल

संज्ञा

  • एक छोटा बाजा
  • जो दोनों साथ बजाये जाते हैं

झाँझ के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक वाद्य यंत्र

झाँझ के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • पाँव का आभूषण

झाँझ के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • काँसे के दो तश्तरी जैसे टुकड़ों का बना मंजीरे जैसा बाजा

    उदाहरण
    . झाँझनि रव झनकेरा ।

झाँझ के मगही अर्थ

झांझ, झौंझन

संज्ञा

  • पैर में पहनने का एक आभूषण जो चलते समय 'झन-झन' शब्द करता है; घोड़ा, गाय आदि के अगले पैरों में पहनने का (खास अवसरों पर) एक गहना; झाल, मजीरा; बखेड़ा; पाजीपन; झेंझ

संज्ञा

  • बखेड़ा झगड़ा; खटपट, हुज्जत, दे. 'झेंझ'

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा