jhaa.njhii meaning in hindi

झाँझी

झाँझी के अर्थ :

झाँझी के हिंदी अर्थ

संज्ञा

  • झाँझी के उत्सव पर गाए जानेवाले गीत

    उदाहरण
    . झाँझी की आवाज़ पूरी बस्ती में गूँज रही है ।

  • शारदीय नवरात्र का एक उत्सव जिसमें बालिकाएँ रात के समय झँझरीदार हाँडी में दीपक रखकर गीत गाती हुई घर-घर जाती हैं और वहाँ से पैसे या अनाज पाती हैं

    उदाहरण
    . शकुन झाँझी के लिए दिया जला रही है ।

झाँझी के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • एक उत्सव, जिसमें बालिकाएं रात्रि में एक छेददार हाँड़ी में दिया जलाकर गीत गाती हुई घर-घर से पैसे या अनाज माँग कर लाती हैं ; उक्त अवसर पर गाये जाने वाले गीत

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा