झाँप

झाँप के अर्थ :

झाँप के ब्रज अर्थ

सकर्मक क्रिया, स्त्रीलिंग

  • ऊपरी आवरण ; परदा ; कान का एक आभूषण
  • ढकना, ढाँपना ; मलना; दबोचना

स्त्रीलिंग

  • झपकी

    उदाहरण
    . झाँप सी लागि गिरे मुरझाइ बिहारी ।

  • झलक

    उदाहरण
    . अगिनि झाँप दै आवत ।

झाँप के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a weather-shed
  • shade, covering

झाँप के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कान का एक आभूषण
  • वह जिससे गोई चीज ढाँकी जाय टोकरा, झाबा आदि
  • घोडे़ को गले में पहनाई जाने वाली एक प्रकार की हुमेल या हैकल जो सिक्कों जैसी गोल वस्तुओं की बनी होती है झपकी
  • पड़ी हुई चीजें निकालने की एक प्रकार की कल,
  • चिक
  • नींद, झपकी
  • टट्टी
  • पर्दा, चिक

    उदाहरण
    . झुकि झुकि झूमि झूमि झिल झिल झेल झेल झरहरी झाँपन में झमकि झमकि उठै ।

  • ढक्कन; वह चीज़ जिससे कोई दूसरी चीज़ ी या ढकी जाती हो; ऊपरी आवरण
  • निकासा, मस्तूल का झुकाव (लश॰)
  • परदा
  • मूँज का बना पिटारा, झाँपा
  • परदा
  • मस्तूल का झुकाव
  • वास्तु कला में, खिड़की, दरवाज़े आदि के ऊपर दीवार से बाहर निकली हुई रचना जो धूप, वर्षा के जल आदि को कमरे के अंदर आने में रुकावट उत्पन्न करती है; छाजन; (शेड)

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • उछल कूद, क्रि॰ प्र॰— देना = दे॰ 'झंप' का

झाँप के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

झाँप के अंगिका अर्थ

झांप

संज्ञा, पुल्लिंग

  • फलांग, छलांग, देवता स्थान में कागज का मंडप

झाँप के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • ऊपर से ढकने का कपड़ा

झाँप के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ढकने के काम आने वाली चीज, बांस का टोकरा, वर्षा से बचाव के लिए लगाया जाने वाला टिन, लकड़ी आदि का बना पर्दा, खिड़की दरवाजे के ऊपर वर्षा आदि के बचाव के लिए लगा टिन, लकड़ी आदि का बना पर्दा

झाँप के बज्जिका अर्थ

विशेषण

  • परदा

झाँप के मगही अर्थ

संज्ञा

  • ढँकने, ओढ़ने की वस्तु; डोली आदि ढँकने का कपड़े का रंगीन फूलदार खोल, ओहार; पर्दा, ओट; लाज, शर्म झिझक; झपकी

झाँप के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • ओहार, विशेषतः महफाक परदा
  • आच्छादान, ढक्कन
  • देवताक प्रतिमा चढ़एबाक चनबा
  • दे. झम्प

Noun

  • canopy; spl screen of palanquin.
  • cover, veil.
  • a decorated small canopy offered to usually Shivalinga hung overhaed.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा