झारा

झारा के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

झारा के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सामूहिक शिकार;

    उदाहरण
    . काल्ह बन में झारा कइल जाई।

Noun, Masculine

  • community hunting expedition.

झारा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पतली छवी हुई भांय
  • वह सूप जिससे अन्न को फटककर सरसों इत्यादि से पृथक् करते हैं, झरना, †—
  • लाठी तेजी से चलाने का हुनर

झारा के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

झारा के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • तलाशी

झारा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तलाशी

झारा के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नेपाल में सरकारी काम में जनता से बिना वेतन या पारि- श्रमिक के लिया जाने वाला काम या सहयोग, बेगार. मन लगाकर या बिना मन के किया गया कार्य (ने०६० को०)

झारा के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पूड़ी या व्यंजन झाड़ने वाला बड़ा करछुवा

झारा के ब्रज अर्थ

  • झाड़-फूंक

झारा के मगही अर्थ

संज्ञा

  • (झाड़) वह जमीन जिस पर झाड़ी उग जाती है, बनछिहुली

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा