झाऊ

झाऊ के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

झाऊ के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • एक जङ्गली पेड़ जो नदियों के किनारे बालू में होता है

    उदाहरण
    . कहा० “जहाँ बाभन तहाँ . नाऊ, जहाँ गंगा तहाँ झाऊ"

झाऊ के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a tamarisk tree—Tamarix Indica

झाऊ के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का छोटा झाड़ जो दक्षिणी एशिया में नदियों के किनारे रेतीले मैदानों में अधिकता से होता है , पिचुल , अफल , बहुग्रंथि

    विशेष
    . यह झाड़ बहुत जल्दी और खूब फैलता है । इसकी पत्तियाँ सरो की पत्तियों से मिलती जुलती होती है और गरमी के अंत में इसमें बहुत अधिकता से छोटे छोटे हलके गुलाबी फूल लगते हैं । बहुत कड़ी सरदी में यह झाड़ नहीं रह सकता । कुछ देशों में इससे एक प्रकार का रंग निकाला जाता है और इसकी पत्तियों आदि का व्यवहार औषधों में किया जाता है । इसमें से एक प्रकार का क्षार भी निकलता है । इसकी टहनियों से ठोकरियाँ और रस्सियाँ आदि बनती हैं और सूखी लकड़ी जलाने के काम में आती है । कहीं कहीं रेगिस्तानों में यह जाड़ बहुत बढ़कर पेड़ का रूप भी धारण कर लेता है ।

    उदाहरण
    . झाऊ की लकड़ी जलाने के काम आती है ।

झाऊ के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक छोटा झाड़ जो प्रायः नदियों की तराई में उगता है

झाऊ के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • एक झाड़ जिसकी पत्तियाँ औषध के काम आती हैं

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा