jhabbaa meaning in english
झब्बा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine, Imitative
- a tassel
झब्बा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक ही में बँधे हुए रेशम या सूत आदि के बहुत से तारों का गुच्छा जो कपड़ों य़ा गहनों आदि में शोभा बढ़ाने के लिये लटकाया जाता हैं, जैसे, पगड़ी का झब्बा
-
एक में लगी गूँथी या बँधी हुई छोटी चीजों का समूह, गुच्छा, जैसे, तालियों का झब्बा घुँघुरूओं का झब्बा
उदाहरण
. झब्बा से बहु छोटे बटुए झूलत सुंदर ।
झब्बा के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएझब्बा के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- रेशम, कलाबत्तू, सूत आदि के तारों का गुच्छा
झब्बा के अवधी अर्थ
संज्ञा
- फूलदार आभूषण
झब्बा के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- फूलदार आभूषण
झब्बा के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पगड़ी के बाहर लगाया जाने वाला जरीदार झालर, पगड़ी के दाएँ-बाएँ शृंगार के लिए लटकाए जाने वाले झालर जिनमें नन्हे चमकदार दाने या कण लगे हों (ने०७०को०)-
झब्बा के बघेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- बड़े-बड़े घुघराले बाल वाला व्यक्ति, बालों से ढके मुखवाला कुत्ता, किसी कुत्ता या आदमी का नाम
झब्बा के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- गुच्छा
झब्बा के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- लड़ियों आदि का झूमका रहने वाला गुच्छा, बुन्देलखण्डी देशी जूते का टखने के सामने रहने वाला अर्द्धगोलाकार या पान के आकार का सजावटी भाग-झब्बयाऊ पनइयाँ
झब्बा के मगही अर्थ
संज्ञा
- गुच्छा; फल, फूल, चाबी अथवा एक में लगी अनेक छोटी वस्तुओं का समूह
झब्बा के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- झाबा, गुच्छा
Noun
- bunch.
झब्बा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा