झड़प

झड़प के अर्थ :

झड़प के ब्रज अर्थ

सकर्मक क्रिया, अकर्मक क्रिया, स्त्रीलिंग, अकर्मक, सकर्मक

  • वाग्युद्ध ; दो व्यक्तियों की आपस में मुठभेड़ ; आवेश ; लपट
  • टूट पड़ना ; उलझना
  • झटकना , झटके से छीन लेना

झड़प के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine, Imitative

  • a skirmish, snap fight
  • altercation

झड़प के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • आवेश और क्रोध में की जाने वाली अप्रिय गाली-गलौज; कटु बातचीत
  • दो जीवों की परस्पर मुठभेड़, लड़ाई
  • क्रोध, गुस्सा
  • झड़पने की क्रिया या भाव ; झगड़ा; कहासुनी; तकरार
  • आवेश, जोश
  • लड़ाई; दंगा; उपद्रव
  • आग की लौ, लपट
  • लात-घूँसे चलने की स्थिति

देशज ; क्रिया-विशेषण

  • 'झड़ाका'

झड़प के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

झड़प के अंगिका अर्थ

झड़प

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लड़ाई मुठभेंड, क्रोध, आवेग

झड़प के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अल्पकालिक भिड़त, वाग्युद्ध , आवेश, लपट, झटका, आक्र- मण, गुत्थम-गुत्था

झड़प के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • भिड़न्त, कहासुनी, लड़ाई, हातापाई, झगड़ा, मुठभेड़, 2. विवाद, तकरार, हुज्जत

Noun, Feminine

  • a brawl, skirmish, struggle, quarrel,dispute.

झड़प के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • डाटफटकार, तेजी डाँट-फटकार, क्रोध, झरपट, तेजी,

    उदाहरण
    . उदा. झड़प बताबो गुस्सा जताना,


यौगिक शब्द

  • झड़पा- झड़पी-छीना-झपटी

झड़प के मगही अर्थ

संज्ञा

  • लड़ाई; मुठभेड़; हाथापाई; छीन-झपट; वाद-विवाद, तू-तू-मैं-मैं

झड़प के मालवी अर्थ

झड़प

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • थोड़ी कहासुनी, सामान्य झगड़ा, तकरार।

अन्य भारतीय भाषाओं में झड़प के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

झड़प - جھڑپ

पंजाबी अर्थ :

झड़प - ਝੜਪ

गुजराती अर्थ :

झड़प - ઝડપ

कोंकणी अर्थ :

कलकलाट

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा