झक

झक के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - झक्क, झक्ख

झक के मगही अर्थ

संज्ञा

  • धुन, सनक, खब्त; रौ, सूर, बंदरमूठ; (झख) झींकने की क्रिया

  • दे. 'झक'

झक के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine, Imitative

  • a whim
  • craze

झक के हिंदी अर्थ

झक्क

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • विशेष प्रकार की ज़िद
  • मन की वह वृत्ति जिसके फलस्वरूप मनुष्य बिना समझे-बूझे और प्रायः हठवश किसी काम में प्रवृत्त होता है
  • कोई काम करने की ऐसी धुन जिसमें आगा पीछा या भला बुरा न सूझे
  • हलका पागलपन
  • धुन, सनक, लहर, मौज, क्रि॰ प्र॰—चढ़ना, —लगना, —समाना, —सवार होना
  • पागलों की सी धुन, प्रवृति या आचरण
  • आँच, ताप, ज्वाला

    उदाहरण
    . मात्रा के झक जग जरै, कनक कामिनी लागि । कह कबीर कस बचिहै, रुई लपेटी आगि ।

  • झींका, झमक, झाक, क्रि॰ प्र॰—आना
  • दुर्गंध या बू, जैसे-सड़ी तरकारी की झक, वि० [हिं० झकाझक] १. स्वच्छ तथा उज्ज्वल; चमकदार, चमकीला, स्त्रिी० = झख
  • मन की वह वृत्ति जिसके फलस्वरूप मनुष्य बिना समझे-बूझे और प्रायः हठवश किसी काम में प्रवृत्त होता है, इसकी गिनती कुछ हलके पागलपन में होती है, क्रि० प्र०-चढ़ना, -लगना, -सवार होना

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • 'झख'

विशेषण

  • खूब साफ और चमकता हुआ, झकाझक, ओपदार
  • हठ; पागलों की तरह धुन; झक
  • चमकीला, साफ, ओपदार, जैसे, सफेद झक

झक के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

झक के अंगिका अर्थ

झक्क

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • व्यर्थ समय गवाना, धुन सनक

विशेषण

  • चमकीला, जगमगाता

झक के अवधी अर्थ

झक्क, झक्कि

संज्ञा

  • सनक

झक के कन्नौजी अर्थ

झक्क

विशेषण

  • बिल्कुल साफ, चमचमाता हुआ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बड़बड़ाहट

झक के कुमाउँनी अर्थ

झक्क

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मन की वह वृत्ति जिसके फलस्वरुप मनुष्य बिना समझे- बूझे और प्रायः हठवश किसी काम में प्रवृत्त होता है, सनक, जिद, दुराग्रह

विशेषण

  • मुन्दर, स्वच्छ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • डर-भय, झक्क हंण, झटका-सा लगना, हृदय पर धक्का सा लगना

झक के गढ़वाली अर्थ

झक्क

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पागलों की धुन, सनक

विशेषण

  • आवेश के साथ, एकाएक, अचानक, तुरन्त, ख्यालों की लहर |

Noun, Masculine

  • craze, whim.

Adjective

  • all of a sudden, whim, obsession.

झक के बुंदेली अर्थ

झक्क, झिक्क

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सनक, आकस्मिक विचार के अनुरूप आकस्मिक ढंग से व्यवहार, झुंझलाहट,

    उदाहरण
    . प्र. के तोरी सास ननद झक बोलीं, के तोरे राजा ने दइँगारी (लो.गी.)।


विशेषण, स्त्रीलिंग

  • दे. झक, साफ, उज्जवल, एकदम चमकदार,

    उदाहरण
    . प्र. झक्क सफेद,

झक के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • सनक , धुन

विशेषण

  • चमकता हुआ, साफ

    उदाहरण
    . झकाझक्क कारी, दई की मकारी।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा