झक्की

झक्की के अर्थ :

झक्की के कन्नौजी अर्थ

विशेषण

  • सनकी, बकवादी

झक्की के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective, Imitative

  • crazy, whimsical
  • whacky
  • given to prattling (out of indignation/discontentment)
  • hence झक्कीपन (nm)

झक्की के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • व्यर्थ की बकवाद करनेवाला, बहुत बक बक करनेवाला
  • जिसे झक सवार हो, जों आदमी अपनी धुन के आगे किसी की न सुने, सनकी

झक्की के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

झक्की के गढ़वाली अर्थ

  • सनकी, खब्ती
  • whimsical, crazy, perverse.

झक्की के बज्जिका अर्थ

विशेषण

  • असमय क्राधित हो जाने वाला

झक्की के बुंदेली अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • सनकी, बक्की, बहुत अधिक बोलने वाला, व्यर्थ की बकवास करने वाला, जो अपनी धुन में दूसरे की बात न सुने, सनकी,

    उदाहरण
    . उदा. झक्की खुलबो-होश आना, बोध होना।

झक्की के ब्रज अर्थ

  • जोर की लडाई

झक्की के मगही अर्थ

विशेषण

  • सनकी, हठी, खब्ती; जिद्दी; धुन या रौ में रहनेवाला; झँखनेवाला

झक्की के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • झनकाह

Adjective

  • whimsical.

झक्की के मालवी अर्थ

विशेषण

  • सनकी।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा