झकना

झकना के अर्थ :

झकना के हिंदी अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • बकवाद करना, व्यर्थ की बातें करना
  • क्रोध में आकर अनुचित बचन कहना

    उदाहरण
    . बेगि चलो सब कहें, जकैं तिन सों निज हठ तै ।

  • झुझलाना, खीझना

    उदाहरण
    . हरि कौ नाम, दाम खोटे लौं झकि झकि डारि दयौ ।

  • पछताना, कुढ़ना

    उदाहरण
    . ऊधो कुलिश भई यह छाती । मेरो मन रसिक लग्यो नँदलालहिं झकत रहत दिन राती ।

झकना के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

झकना के अंगिका अर्थ

क्रिया

  • व्यर्थ की बात करना, रहना

झकना के मगही अर्थ

  • कोई बरतन, कोठी आदि के मुँह को ढकने का पात्र, साधन या ढाँचा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा