झकोर

झकोर के अर्थ :

झकोर के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हवा का झटका

झकोर के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine, Imitative

  • see झकोरा

झकोर के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हवा का झोंका, पवन की हिलोर, हिलकोरा

    उदाहरण
    . चारु लोचन हँसि विलोकनि देखिकै चितचोर । मोहनी मोहन लगावत लटकि मुकुट झकोर । . चारिहुँ ओर तें पौन झकोर झकोरन घोर घटा घहरानी । . पवि पाहन दामिनी गरज झरि चकोर खरि खीझि । रोष न प्रीतम दोष लखि तुलसी रागाहि रीझि ।

  • झटका, झोंका, धक्का

झकोर के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

झकोर के ब्रज अर्थ

झकोरा, झकौर, झकोल

अकर्मक क्रिया, पुल्लिंग, अकर्मक

  • हवा का तेज झोंका

    उदाहरण
    . खुले फैटा पेच सुख सुरति झकोरे से ।

  • झटका
  • झकोरा मारना ; झटका देना

    उदाहरण
    . तीर आए बिरहनाहर ले झकोरी हौं ।

झकोर के मगही अर्थ

संज्ञा

  • हवा का झोंका, तेज हवा; तेज घूमती हवा, बौंखी; तेज हवा के साथ वर्षा का झटका

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा