झल

झल के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

झल के मगही अर्थ

संज्ञा

  • (झल्ल); डाह, जलन; रूठने या मचलने की क्रिया या भाव; कोई वस्तु पाने का हठ, घोराठ, ललक; खीज, झल्लाहट

  • झाल, झांझ या मजीरा बजाना; झाल बजाने की क्रिया; चापलूसी, किसी की हाँ-में-हाँ मिलाना

झल के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दाह, जलन, आँच
  • उग्र कामना, किसी विषय की उत्कट इच्छा

    उदाहरण
    . जीव विलंबा जीव सो अलख लख्यो नहिं जाय । साहब निलै न झल बुझै रहो बुझाय बुझाय । . झल पीछे बायें झल दाहिने झल ही में व्यवहार । आगे पीछे झल जलै राखै सिरजनहार ।

  • काम की इच्छा, विषय या संभोग की कामना
  • क्रोध, गुस्सा, रिस
  • समूह

    उदाहरण
    . पुनि आए सरजू सरित तीर ।

  • कछु आपु न अध अध गति चलंति, झल पतितन को ऊरध फलंति, —केशव (शब्द॰)

झल के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

झल के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • उत्कट, इच्छा, क्रोध, रोश

झल के गढ़वाली अर्थ

  • लौ, आग की लपट
  • आग की लपट को दहकाना
  • flame.

झल के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • जलन ; ज्वाला ; उत्कट कामना ; क्रोध ; अग्नि ; समूह

सकर्मक क्रिया, अकर्मक क्रिया, अकर्मक, सकर्मक

  • हवा करने के लिये कोई वस्तु हिलाना , पंखा करना
  • हिलना ; झेलना

झल के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • गह, फॉक, छेद

Noun

  • aperture, slit, rift, chasm.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा