झलका

झलका के अर्थ :

झलका के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • फफोला

झलका के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • चलने या रगड़ लगने आदि के कारण शरीर में पड़ा हुआ छाला

    उदाहरण
    . झलका झलकत पायन्ह कैसे । पंकज कोस ओसकन जैसे ।

झलका के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

झलका के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शरीर पर पड़ा हुआ छाला, फफोला

झलका के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • फफोला, छाला

झलका के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार की मछली जो छोटे गदेरों में पाई जाती है

Noun, Feminine

  • a kind of fish which is fond in small streams.

झलका के ब्रज अर्थ

सकर्मक क्रिया, सकर्मक

  • चमकाना

    उदाहरण
    . वनमाल सोहै गरे, काननि कंडल झलकाई ।

  • दिखलाना

    उदाहरण
    . दुलहनि झीन चीर दुग, झाई छबि झलकात ।


पुल्लिंग

  • छाला , फफोला

झलका के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • दे. 'जलपा'

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा