झल्ल

झल्ल के अर्थ :

झल्ल के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सनक, पागलों की सी धुन, , बावलापन

Noun, Feminine

  • whim, craze, mania,insanity.

झल्ल के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • व्रात्य अर्थात संस्कारहीन क्षत्रिय और सवर्ण स्त्री से उत्पन्न वर्णसंकर जाति
  • भाँड या विदूषक
  • पटह था हुड़ुक नामक बाजा
  • लपट, ज्वाला

    उदाहरण
    . बहिन को देखकर उसे अधिक क्रोध आजा, क्योंकि उसकी आँखों में जैसे झल्ल सी उठने लगची, जिसे द्खकर हम तीनों भयभीत हो जाते ।


संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हास्यपूर्ण अभिनय द्वारा सबको हँसानेवाला व्यक्ति, झल्ला होने का भाव

झल्ल के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तेज रोशनी, तेज चमक; 'झड़' भी प्रयुक्त, चारों ओर किया गया उजाला

झल्ल के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • भाँड़ ; लपट ; हुडुक

झल्ल के मगही अर्थ

देशज ; संज्ञा

  • जिद्द, हठ; सनक; पागलपन

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा