झल्ला

झल्ला के अर्थ :

झल्ला के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बड़े-बड़े बालों वाला व्यक्ति, मुण्डन संस्कार न हुए बालक, किसी व्यक्ति का नाम, झल्ली

झल्ला के हिंदी अर्थ

देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • वृक्ष की लचकदार टहनियों से बना हुआ बड़ा टोकरा; झाबा, खाँचा, बड़ा टोकरा
  • वर्षा, वृष्टि
  • तेज़ हवा के साथ बारिश की झड़ी; बौछार; झंझा
  • वे दाने जो पके हुए तंबाकू के पत्ते पर पड़ जाता हैं, तंबाकू की पत्तियों के चकत्ते

हिंदी ; विशेषण

  • पागल
  • बहुत तरल या पतला, जिसमें अधिक पानी मिला हो, जो गाढ़ा न हो, जैसे, झल्ला रस, झल्ली भाँग
  • बहुत बड़ा बेवकूफ
  • झल्लानेवाला

झल्ला के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

झल्ला के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बड़ी टोकरी, खाचा, वर्षा, बौछार जो बहुत गाढ़ न हो, सनकी पागल

झल्ला के गढ़वाली अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • पागल सा, मानसिक रूप से अर्द्ध विकसित

Adjective, Masculine

  • lunatic.

झल्ला के ब्रज अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • झुंझलाना , कुपित होना

झल्ला के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • एक प्रकारक बथुआ साग
  • भूसाक हाकी

Noun

  • a leafy vegetable; Chenopodium album.
  • a basket for husk storing.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा