jhalnaa meaning in hindi
झलना के हिंदी अर्थ
सकर्मक क्रिया
- किसी चीज को हिलाकर किसी दूसरे चाज पर हवा लगाना या पहुँचाना, जैसे,—(क) जरा उन्हें पंखा झल दो, (ख) वे मक्खियाँ झल रहे हैं
- हवा करने के लिए पंखा या कोई चीज़ हिलाना-डुलाना, हवा करने के लिए पंखा या और कोई चीज बार-बार चलाना या हिलाना-डुलाना, पंखा हिलाना, पंखा करना, हवा करने के लिये कोई चीज हिलाना, जैसे, पंखा झलना, संयो॰ क्रि॰—देना
- ढकेलना, ठेलना, धक्का देकर आगे बढ़ाना
अकर्मक क्रिया
-
किसी चीज के अगले भाग का इधर उधर हिलाना
उदाहरण
. फूलि रहे, झूलि रहे, फैलि रहे, फबि रहे, झंपि रहे, झलि रहे, झुकि रहे झूमि पहे । - दे॰ 'झालना'
- दे॰ 'झेलना'
- शेखी बघारना, डींग हाँकना
झलना के अंगिका अर्थ
क्रिया
- किसी वस्तु को हिलाकर हवा उत्पन्न करना किसी वस्तु को रांगे से जोड़ना, वर्दास्त करना
झलना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा