jhamaknaa meaning in hindi

झमकना

  • स्रोत - हिंदी

झमकना के हिंदी अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • प्रकाश की किरणें फेंकना, रह रहकर चमकना, दमकना, प्रकाश करना, प्रज्वलित होना
  • झपकना, छावा, छा जाना

    उदाहरण
    . आलस सों कर कौर उठावत नैननि नींद झमकि रहि भारी । दोउ माता निरखत आलस मुख छूबि पर तन मन डारतिं वारी ।

  • झम झम शब्द होना, झनकार की ध्वनि होना

    उदाहरण
    . झूमि झूमि झुकि झुकि झमकि झमकि आली रिमझिम रिमझिम असाढ़ बरसतु हैं ।

  • झम झम करते हुए उछलना कूदना, गहनों की झनकार के साथ हिलना डोलना

    उदाहरण
    . कबहुँक निकट देखि बर्षा ऋतु झूलत सुरँग हिडोरे । रमकत झमकत जगक सुता सँग हाव भाव चित चोरे । . ज्यों ज्यों आवति निकट निसि त्यौं त्यौं खरी उताल । झमकि झमकि टहलैं करै लगी रहचटै बाल ।

  • गहनों की झनकार करते हुए नाचना
  • लड़ाई में हथियारों का चमकना और खनकना

    उदाहरण
    . झल्ल लगे चमकन खग्ग लगे झमकन सूल लगे दमकन तेग लगे छहरान ।

  • अकड़ दिख- लाना, तेजी दिखाना, झोंक दिखाना
  • झम झम शब्द करना, बजने का सा शब्द करना

    उदाहरण
    . तैसिये नन्हीं बूँदनि बरसतु झमकि झमकि झकोर ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा