झमेला

झमेला के अर्थ :

झमेला के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अतिथियों की भीड़, झंझटनुमा, उलझाऊ स्थिति, जन समुदाय

झमेला के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine, Imitative

  • a mess
  • botheration
  • imbroglio

झमेला के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बखेड़ा, झंझट, झगड़ा, टंटा
  • लोगों का झुंड, भीड़ भाड़

    उदाहरण
    . शत्रुन के झमेला बीर पाय शस्त्र ठेला प्रान त्यागि अलबेला तन लहै काम चेला सो ।

झमेला के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

झमेला के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

झमेला के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • झंझट, झगड़ा बखेड़ा, भीड़भाड़, विवादास्पद

झमेला के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • झगड़ा, बखेड़ा, झंझट. बालों

झमेला के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • बखेड़ा, झंझट

झमेला के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • बखेड़ा , झंझट , झगड़ा

    उदाहरण
    . सांसनि की साँसति के झारत झमेला हैं ।

झमेला के मगही अर्थ

  • झंझट, बखेड़ा; अड़चन, उलझन; भीड़भाड़

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा