jhanDaa meaning in braj
झंडा के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- ध्वजा , ध्वज
झंडा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a flag, banner, standard
- ensign
झंडा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
किसी राष्ट्र, राज्य, संप्रदाय या समाज से संबंधित विशिष्ट रंग और आकार का कपड़े का वह प्रतीक-चिह्न जो बाँस या लोहे के डंडे के ऊपरी सिरे पर बाँधकर फहराया जाता है, तिकोने या चौकोर कपड़े का टुकड़ा जिसका एक सिरा लकड़ी आदि के डंडे में लगा रहता है और जिसका व्यवहार जिह्न प्रकट करने, संकेत करने, उत्सव आदि सूचित करने अथवा इसी प्रकार के अन्य कामों के लिये होता है , पताका , निशान , फरहरा , व्यजा
उदाहरण
. भारत के राष्ट्रीय झंडे के बीच में चक्र का निशान है । . उसने अपने नाम का परचम लहरा दिया । - ज्वार, बाजरे आदि पौधों के ऊपर का नर फूल , जीरा
झंडा के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएझंडा से संबंधित मुहावरे
झंडा के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- ध्वजा, पताका
झंडा के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- बाँस या डंडे के सिरे पर पहनाया हुआ तिकोना या चौकोना कपड़ा जो राष्ट्र आदि के प्रतीक के रूप में या संकेत आदि के लिए काम लाया जाता है, पताका, निशान
झंडा के गढ़वाली अर्थ
झंडी
संज्ञा, पुल्लिंग
- ध्वज, पताका, किसी धातु या लकड़ी के डंडे पर बांध कर फहराया जाने वाला विविध रंगीय वस्त्र, पताका; देवालय पर लगी ध्वजा
Noun, Masculine
- flag, banner, an insignia on the temple.
झंडा के बुंदेली अर्थ
झण्डा
संज्ञा, पुल्लिंग
- पताका, ध्वजा
झंडा के मैथिली अर्थ
झण्डा
संज्ञा
- पताका
Noun
- flag.
अन्य भारतीय भाषाओं में झंडा के समान शब्द
गुजराती अर्थ :
ध्वज - ધ્વજ
घजा - ધજા
झंडो - ઝંડો
उर्दू अर्थ :
अलम - علم
झंडा - جھنڈا
कोंकणी अर्थ :
झेंडो
पंजाबी अर्थ :
झंडा - ਝੰਡਾ
निशान - ਨਿਸ਼ਾਨ
झंडा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा