झंकार

झंकार के अर्थ :

झंकार के कन्नौजी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • झनझनाहट. 2. पायल आदि के बजने से होने वाली ध्वनि

झंकार के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • tinkling, jingling
  • clinking sound
  • chirr

झंकार के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • झंझनाहट का शब्द जो किसी धातुखंड से निकलता है, झन् झन् शब्द, झनकार, जैसे, पाजेब की झंकार, झाँझ की झंकार

    उदाहरण
    . शुभे, धन्य झंकार है धाम में, रहे किंतु टंकार संग्राम में ।

  • झींगुर आदि छोटे छोटे जानवरों के बोलने का शब्द जो प्रायः झन् झन् होता है, झनकार, जैसे, झिल्लियों की झंकार
  • झन् झन् शब्द होने का भाव

झंकार के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • इनकार, झनझनाहट

झंकार के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • झनकार, झन- झनाहट, झम ध्वनि का होना

झंकार के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • झनकार

Noun, Feminine

  • ringing sound, resonance.

झंकार के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • मधुर ध्वनि !

झंकार के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • 'झनझन' शब्द, झनकार; तार वाले वाद्यों की अवाज; झींगुर आदि छोटे जीवों की आवाज; गूंज, गुंजर

झंकार के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • वीणा आदिक झनझन ध्वनि

Noun

  • twang, peal.

अन्य भारतीय भाषाओं में झंकार के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

झंकार - جھنکار

पंजाबी अर्थ :

झंकार - ਝੰਕਾਰ

गुजराती अर्थ :

झंकार - ઝંકાર

कोंकणी अर्थ :

झंकार

झणझण

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा