झनकार

झनकार के अर्थ :

झनकार के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • झनझनाहट, झाँझ, पायल आदि के बजने से होने वाली ध्वनि, वीणा, सितार आदि की ध्वनि, आभूषणों के आपस में टकराने का स्वर

झनकार के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • (see) झंकार

झनकार के हिंदी अर्थ

संस्कृत, प्राकृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • 'झंकार'

    उदाहरण
    . घर घर गोपी दही बिलोवहिं कर कंकन झनकार ।

झनकार के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

झनकार के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • झाल ताल के बचने से गुजायमान

झनकार के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • झनझन की आवाज

झनकार के ब्रज अर्थ

सकर्मक क्रिया, अकर्मक क्रिया, स्त्रीलिंग, अकर्मक, सकर्मक

  • झन-झन की ध्वनि ; झींगुरों आदि के बोलने से होने वाली ध्वनि

    उदाहरण
    . झिल्लीगन झनकार अनैसी । . झिल्लीगन झनकार अनैसी ।

  • झंकार का होना

    उदाहरण
    . मनिमय नूपुर कुनित किकिनी, कल कंकन झन-कारनौ । . मनिमय नूपुर कुनित किकिनी, कल कंकन झन-कारनौ ।

  • झंकार करना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा