झँपानी

झँपानी के अर्थ :

झँपानी के हिंदी अर्थ

संज्ञा

  • झप्पान नामक सवारी ढोनेवाला व्यक्ति

झँपानी के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • छ: का संवाहक समूह जो विशेष प्रकार की पोशाक में किसी अधिकारी या बड़ी महिला की डांडी या पालकी को अपने कंधों पर ढोता था, पालकी के दो डंडों पर चार जने लगते थे शेष दो थक जाने वाले का स्थान बदलते थे; सम्भवतः अंग्रेजी चेपरोन का भारतीयकरण

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा