jhapaTnaa meaning in hindi

झपटना

  • स्रोत - संस्कृत

झपटना के हिंदी अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • किसी (वस्तु या व्यक्ति) की ओर झोंक के साथ बढ़ना, वेग से किसी की ओर चलना
  • किसी चीज़ को पकड़ने या हमला करने के लिए तेज़ी से उसकी तरफ़ बढ़ना; झपट्टा मारना; लपकना
  • (हिंसक जानवरों का) आक्रामक होकर किसी पर कूदना, टूटना, पंजा मारना
  • कुछ छीन लेने के लिए हमला करना, धावा बोलना
  • छीनना, चुराना
  • पकड़ने या आक्रमण करने के लिए वेग से उसकी ओर बढ़ना, टूटना, धावा करना
  • किसी को पकड़ने अथवा किसी के हाथ से कोई चीज़ छीन लेने के लिए उस पर वेगपूर्वक आक्रमण करना

सकर्मक क्रिया

  • बहुत तेजी से बढ़कर कोई चीज ले लेना, झपटकर कोई चीज पकड़ या छीन लेना, —जैसे, तोते को बिल्ली झपट ले गई, संयो॰ क्रि॰—लेना

झपटना से संबंधित मुहावरे

अन्य भारतीय भाषाओं में झपटना के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

झपटणा - ਝਪਟਣਾ

गुजराती अर्थ :

झपटवुं - ઝપટવું

उर्दू अर्थ :

झपटना - جھپٹنا

कोंकणी अर्थ :

झोपून काडप

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा