झपकी

झपकी के अर्थ :

झपकी के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • पलक गिरने भर का समय, नींद का झोंका।

झपकी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine, Imitative

  • a nap, short sleep
  • blink

झपकी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हलकी नींद, थोड़ी निद्रा, उँघाई, ऊँघ, जैसे,—जरा झपकी ले लें तो चलें, क्रि॰ प्र॰—आना, —लगना, —लेना
  • आँख झपकने की क्रिया
  • वह कपड़ा जिससे अनाज ओसाने या बरसाने में हवा देते हैं, बँवरा
  • धोखा, चकमा, बहकाना

    उदाहरण
    . कहुँ देत झपकी झपकि झपकहु देत खाली दाउँ । बढ़ि जात कहुँ द्रुत बगल ह्वै बलगात दक्षिण पाउँ ।

झपकी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

झपकी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बहुत थोड़ा समय, पलक गिराना, लज्जा

झपकी के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हल्की नींद

झपकी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हलकी, थोड़ी देर की नींद, आँख लगना

झपकी के कुमाउँनी अर्थ

  • आँख लगना, थोड़ी देर की नींद; नींद की झपकी आना, फूलना
  • गंगा के बीहड़ में कांस फूले हुए हैं

झपकी के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • तन्द्रा, हल्की नींद, ऊंघ

Noun, Feminine

  • a nap, drowsiness.

झपकी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • नींद का क्षणिक प्रभाव

झपकी के मगही अर्थ

संज्ञा

  • हल्की नींद; आँख लगना; पलक गिरने की क्रिया; चकमा, धोखा, गफलत

झपकी के मैथिली अर्थ

  • क्षणिक निद्रा
  • nap.

अन्य भारतीय भाषाओं में झपकी के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

झपकी - جھپکی

पंजाबी अर्थ :

झाक - ਝਾਕ

झपकी - ਝਪਕੀ

गुजराती अर्थ :

झोकुं - ઝોકું

डोलुं - ડોલું

कोंकणी अर्थ :

झेम

लकणी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा