झटास

झटास के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

झटास के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • वर्षा के पानी के छींटे

झटास के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बौछार, हवा के झोंके से तिरछी गिरती बारिश की झड़ी

    उदाहरण
    . झटास से बचने के लिए वह कमरे की खिड़कियों को बंद कर रहा है।

झटास के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

झटास के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पानी के छीटें के साथ हवा का झोंका;

    उदाहरण
    . खिड़की से झटास आवत बा।

Noun, Masculine

  • gust of wind with rain drops.

झटास के मगही अर्थ

संज्ञा

  • हवा के झोंके के साथ अंदर आने वाली वर्षा की बूंदें; वर्षा की बूंदें

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा