jhaTaknaa meaning in english

झटकना

झटकना के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

झटकना के अँग्रेज़ी अर्थ

Transitive verb

  • to jerk off, to twitch
  • to wrest, to snatch
  • to extort
  • to obtain by force or fraud

झटकना के हिंदी अर्थ

झटक्कना

सकर्मक क्रिया

  • किसी चीज को इस प्रकार एक- बारनी झोंके से हिलाना कि उसपर पड़ी हुई दूसरी चीज गिर पड़े या अलगा हो जाय , झटके से हलका धक्का देना , झटका देना

    विशेष
    . इस अर्थ में इस शब्द का प्रयोग उस वीज के लिये भी होता है जो किसी दूसरी चीज पर चढ़ती या पड़ती है । और उस चीज के लिये भी होता है जिसपर कोई दूसरी चीज चढ़ती या पड़ती हैं । जैसे,—यादि धोती पर कनखजूरा चढ़ने लगे तो कहेंगे कि 'धोती झटक दो' और यदि राम ने कृष्ण अपने हाथ पकड़ा और कृष्ण ने झटका देकर राम का हाथ अपने हाथ से अलग कर दिया तो कहेंगे कि 'कृष्ण ने राम का हाथ झटक दिया' । . देना । . संयो॰ क्रि॰—

    उदाहरण
    . नासिका ललित बेसरि बानी अधर तट सुभय तारक छबि कहि न आई । धरनि पद पटकि झटकि भोंहनि मटकि अटकि तहाँ रीझे कन्हाई ।

  • किसी चीज को जोर से हिलाना , झोंका देना , झटका देना

    उदाहरण
    . झटक्कत इक्कन कौ गहि इक्क।

  • दबाव डालकर चालाकी से या जबरदस्ती किसी की चीज लेना , ऐंठना , जैसे,—(क) आज एक बदमाश ने रास्ते में दस रुपए उनसे झटक लिए , (ख) पंडित जी आज उनसे एक धोती झटक लाए , संयो॰ क्रि॰—लेना
  • किसी चीज पर पड़ी हुई धूल आदि हटाने के लिए उसे उठाकर झटका देना

    उदाहरण
    . वह बिस्तर झटक रहा है ।

  • जोर से झटका या झोंका देना

    उदाहरण
    . मोहन बार-बार अपना हाथ झटक रहा है ।

  • धोखा देकर माल ले लेना
  • कोई वस्तु किसी से ज़बरदस्ती लेना
  • ज़बरदस्ती ले लेना; ऐंठना
  • ज़ोर से झटका देना; हिला देना या गिरा देना
  • धोखे से हड़प लेना
  • इस प्रकार किसी चीज को एकाएक जोर से हिलाना कि वह गिर पड़े, झटका देना
  • धोखा देकर अथवा जबर दस्ती किसी की कोई चीज ले लेना, अ० चिंता, रोग आदि के कारण बहुत अधिक अशक्त या दुर्बल होना

अकर्मक क्रिया

  • रोग या दुःख आदि के कारण बहुत दुर्बल या क्षीण हो जाना, जैसे,—चार ही दिन के बुखार में वे तो बिलकुल झटक गए संयो॰ क्रि॰ —जाना

संज्ञा

  • कपड़े आदि को हवा में झटकने की क्रिया या भाव
  • सूप में अन्न आदि रखकर उसे उछालते हुए साफ़ करने की क्रिया

झटकना से संबंधित मुहावरे

अन्य भारतीय भाषाओं में झटकना के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

छंडणा - ਛੰਡਣਾ

गुजराती अर्थ :

झटकवुं - ઝટકવું

उर्दू अर्थ :

झटकना - جھٹکنا

कोंकणी अर्थ :

झाडप

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा