झटका

झटका के अर्थ :

झटका के मगही अर्थ

संज्ञा

  • (झटक); झटकने की क्रिया या भाव; घात; चोट हड़का; झोंका; तेज चाल; ठगने अथवा हथियाने की क्रिया; वर्षा की थोड़ी देर की झड़ी; खिड़की बरामदा आदि से हवा के वेग के साथ भीतर आने वाली वर्षा की बूंदें, झटास; चलते वाहनों के एक-ब-एक रुकने पर होने वाली हरकत; बैलगाड़ी

झटका के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine, Imitative

  • a jerk, jolt, shock
  • lurch
  • beheading (an animal) with one stroke
  • the meat of an animal so beheaded

झटका के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • झटकने की क्रिया, झोंके से दिया हुआ हलका धक्का, झोंका

    उदाहरण
    . पिउ मोतियन की माल है, पोई काचे धाग। जतन करो झटका घना, नहिं टूटै कहुँ लागि।

  • झटकने का भाव
  • पशुवध का वह प्रकार जिसमें पशु एक ही आघात से काट डाला जाता है

    उदाहरण
    . मुसलमान के जिबह हिंदू के मारैं झटका।

  • आपत्ति, रोग या शोक अदि का आघात
  • कुश्ती का एक पेंच जिसमें विपक्षी की गरदन उस समय जोर से दोनों हाथों से दबा दी जाती है जब वह भीतरी दाँव करने के इरादे से पेट में घुस आता है

    उदाहरण
    . "पहलवान का झटका विपक्षी को हराने में सफल रहा।

  • तेज़ी से आने वाला झोंका
  • हानि, नुकसान, घाटा
  • अचानक आया हुआ संकट

झटका के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

झटका के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'देखें' झटका, जोर से धक्का

झटका के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • झोंके के साथ दिया हुआ धक्का, झोंका. 2. पशु बलि का वह प्रकार जिसमें पशु की गरदन तलवार आदि के एक ही हाथ में या वार में अलग हो जाय. 3. अचानक आई हुई विपत्ति

झटका के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • धक्का; चोट, आघात विपत्ती, रोग, शोक

विशेषण

  • मांस खाने के लिए जिस पशु- पक्षी को हथियार के एक ही वार से काटा गया हो

Noun, Masculine

  • a jolt, a jerk, a blow, gust.

Adjective

  • slaughtered with one single knife stroke.

झटका के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी को धोखा देना, उल्टी-सीधी बातें करना,धोखाधड़ी

झटका के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • हल्का धक्का, पशु-बध, एक बार में काटा गया

झटका के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • झटकने की क्रिया, धोखा, खींचने से लगा धक्का,

झटका के ब्रज अर्थ

झटकारा

सकर्मक क्रिया, पुल्लिंग, सकर्मक

  • झोंका; धक्का; झटकने की क्रिया
  • झटकाना, खींचना

    उदाहरण
    . हार तोरि चोली झटकाई ।

झटका के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • चलायमान वस्तुसँ लागल चोट

Noun

  • dash against a moving thing.

अन्य भारतीय भाषाओं में झटका के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

झटका - ਝਟਕਾ

गुजराती अर्थ :

झटको - ઝટકો

उर्दू अर्थ :

झटका - جھٹکا

कोंकणी अर्थ :

हिसडो

धसको

गच्को

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा