झौँक

झौँक के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

झौँक के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • झुकाव , प्रवृत्ति
  • तराजू के किसी पलड़े का किसी और अधिक नीचा होना
  • बोझ , भार , जैसे— इसकी झोंक सब उसी पर पड़ती है
  • वेग , झटका , तेजी , प्रचंड गति , जैसे— (क) गाड़ी बड़ी झोंक से आ रही थी , (ख) साँड़ आ रहा है कहीं झोंक में पड़ जाओगे तो बड़ी चोट आवेगी (ग) नशे की झोंक, क्रोध की झोंक, लिखने की झोंक, नींद की झोंक,
  • किसी काम का घूमघाम से उठाना , कार्य की गाति , जैसे— पहली झोंक में उसने इतना काम कर ड़ाला
  • ठाट , सजावट , चाल , अंदाज
  • पानी का हिलोरा
  • दे॰ 'झोंका' ९
  • दो लड्ढे जो बैल- गाड़ी की मजबूती के लिये दोनों ओर लगे रहते हैं

झौँक से संबंधित मुहावरे

झौँक के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कौर

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा