झौर

झौर के अर्थ :

झौर के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वृक्षों की सघनता

झौर के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • झंझट, बखेड़ा, हुज्जत, तकरार, हौरा, विवाद

    उदाहरण
    . नहीं ढीठ नैनन ते और । कितनों मैं बरजति समझावति उलटि करत हैं झौर । . महरि तुम ब्रज चाहति कछु और । बात एक मैं कही कि नाहीं आप लगावति झौर ।

  • डाँट, फटकार, कहासुनी, ऊँचा नीचा

    उदाहरण
    . और को केतउ झौर सहै पै न बावरी रावरी आस भुलैहै ।

झौर के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

झौर के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्रपंच वाद विवाद

झौर के ब्रज अर्थ

झौरा

पुल्लिंग

  • गुच्छा

    उदाहरण
    . बन उपबन फूले अंबनि के झोर ।

  • झुंड , समूह , ३ एक गहना , झुमका; झगड़ा

    उदाहरण
    . आयु लगावति झोर ।


सकर्मक क्रिया, सकर्मक

  • दबाने के लिये झपट कर पकड़ना

झौर के मगही अर्थ

संज्ञा

  • टंटा, बखेड़ा; उलझन; झमेला

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा