jhii.ngaa meaning in kannauji
झींगा के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक छोटी मछली, जिसके मुँह और पूँछ पर लम्बे बाल होते हैं
झींगा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a prawn
झींगा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक प्रकार की मछली जो प्रायः सारे भारत की नदियों और जलाशयों आदि में पाई जाती है, झिंगवा
विशेष
. इस मछली के अगले भाग मे छाती के नीचे बहुत पतले पतले ओर लंबे आठ पैर होते है; इसीलिये प्राणिशास्त्रज्ञ इसे केकड़े आदि के अंतर्गत मानते हैं । आठ पैरों के अतिरिक्त इसके दो बहुत लंबे धारदार डंक भी होते हैं । इसकी छोटी बड़ी अनेक जातियाँ होती हैं और यह लंबाई में चार अंगुल से प्रायः एक हाथ तक होती है । इसका सिर और मुँह मोटा होता है और दुम की तरफ इसकी मोटाई बराबार कम होती जाती है । यह मछली अपना शरीर इस प्रकार झुका सकती है कि सिर के साथ इसकी दुम लग जाती है । इसके सिर पर उँगलियों के आकार के दों छोटे छोटे अंग होते हैं जिनके सिरों पर आँखे होती हैं । इन आँखों से बिना मुड़े यह चारों ओर देख सकती है । यह अपने अंड़े सदा अपने पेट के अगले भाग में छोती पर ही रखती है । इसके शरीर के पिछले आधे भाग पर बहुत कड़े छिलके होते है । जो समय समय पर आपसे आप साँप की केचुली की तरह उतर जाते हैं । छिलके उतर जाने पर कुछ समय तक इसका शरीर बहुत कोमल रहता है पर फिर ज्यों का त्यों हो जाता हैं । इसका मांस खाने में बहुत स्वादिष्ट होता है । बहुधा मांस के लिये यह सुखाकर भी रखी जाती है ।उदाहरण
. झींगा कपास की फसल को हानि पहुँचाता है । - एक प्रकार का धान जो अगहन में तैयार होता है , इसका चावल बहुत दिनों तक रह सकता है
- एक प्रकार का कीड़ा जो कपास की फसल को हानि पहुँचाता हैं
झींगा के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक प्रकार की मछली, सब्जी परोल, तोरई नेनुआ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- दर्शन, देखना, दृष्य, झॉकने की क्रिया, एक प्रकार की सब्जी, एक प्रकार की मछली
झींगा के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- एक प्रकार की मछली
झींगा के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- मछली, एक छोटी मछली, जो सुखाकर रखी जाती है
झींगा के भोजपुरी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक तरह की काँटामुक्त मछली, जो छोटी होती है;
उदाहरण
. झींगा मार ले आव।
Noun, Masculine
- prawn.
झींगा के मैथिली अर्थ
झीङा
- दे. झिङ्गा
झींगा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा