jhii.njho meaning in hindi

झीँझो

  • स्रोत - देशज

झीँझो के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक रस्म , झिंझिया

    विशेष
    . इस रस्म में आश्विन शुकल चतुर्दशी को मिट्टी की एक कच्ची हाँड़ी में बहुत मे छोद करके उसके बीच में एक दिया बालकर रखते हैं । इसे कुमारी कन्याएँ हाथ में लेकर अपने संबंधियों के घर जाती हैं और उस दीपक का तेल उनके सिर में लगाती हैं ओंर वे लोग उन्हें कुछ देते हैं । उसी द्रव्य से वे सामग्री मँगाकर पूर्णिमा के दिन पूजन करती हैं और आपस में प्रसाद बाँटती हैं । लोगों का यह भी विश्वास है कि इसका तेल लगाने से सेहुँआ रोग नहीं होता अथवा अच्छा हो जाता है ।

  • मिट्टी की वह कच्ची हाँड़ी जिसमें छेद करके इस काम के लिये दीआ रखते हैं

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा